हरिद्वार, मई 7 -- हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार की ओर से पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए सुनील सैनी ने बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें धन्यवाद और आभार प्रकट किया। भेंट के दौरान सुनील सैनी ने कहा कि यह दायित्व उनके लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है, जिसे वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए उन्हें समय-समय पर कई जिम्मेदारियां दी गईं, जिन्हें उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ निभाया है। सुनील सैनी ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वे पिछड़ा वर्ग समाज के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए पूरी सक्रियता से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सामाजिक न्याय के क्षेत्र में लगातार सकारात्मक पहल कर रही है, जि...