हल्द्वानी, अप्रैल 21 -- हल्द्वानी, संवाददाता प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष व उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद (दर्जा राज्यमंत्री) नवीन वर्मा 24 अप्रैल से चमोली और रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहेंगे। व्यापार मंडल के जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे ने बताया कि वर्मा 24 अप्रैल को सुबह 9 बजे रानीखेत में व्यापारी प्रतिनिधियों से मिलेंगे। दोपहर एक बजे मेहलचौरी, 2.30 बजे गैरसैंण और शाम पांच बजे गौचर में व्यापारी समाज की समस्याओं पर चर्चा करेंगे। 25 अप्रैल को कर्णप्रयाग, नारायण बगड़, थराली, ग्वालदम से गरुड़ में सभा करेंगे। उनके साथ जिला नैनीताल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...