बागेश्वर, जून 14 -- कांडा। दर्जाधारी शंकर कोरंगा ने परिवार सहित भद्रकाली मंदिर के दर्शन किए। पूजा-अर्चना के साथ मंदिर में घंटी चढ़ाई। यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शिरकत की। मंदिर पहुंचने पर मंदिर समिति व स्थानीय जनता ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। समिति ने मंदिर में विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था न होने पर जनरेटर की मांग की। जिस पर उन्होंने जल्दी ही मंदिर परिसर में बढ़ी सोलर लाईट व जनरेटर लगाने के लिए आश्वस्त किया। यहां मंदिर समिति अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, सचिव पंकज, प्रदीप जोशी, गोपाल सिंह राठौर, ज्योति जोशी, पुजारी भास्कर जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दरपान सिंह गैड़ा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भगवान भंडारी, हयात धपोला, संतोष रौतेला, प्रवीण कार्की, वेद व्यास किशोर जोशी शंकर धपोला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...