गंगापार, जुलाई 21 -- बारा तहसील अंतर्गत दर्जन भर से अधिक गांवों में सिंचाई की सुविधा नदारद है। इससे क्षेत्र के किसान आज भी भगवान भरोसे ही खेती करने को विवश हैं। किसानों को हर चुनाव में केवल आश्वासन ही मिला है। तहसील अंतर्गत धरा, असवां, सोनवै, बांकीपुर, जनवा ,बिहरिया,आंमगोदर, गाढ़ा कटरा,बड़गड़ी, शिवराजपुर,सहित दर्जन भर से अधिक गांवों में सिंचाई का समुचित साधन नहीं है न ही कोई नहर या माइनर है। इसके कारण क्षेत्र की हजारों एकड़ खेत परती पड़े हैं। क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, बीरेंद्र प्रसाद पाण्डेय, राम प्रवेश मिश्रा, हरिशंकर ओझा, कुल्दीप सिंह, प्रभात पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद त्रिपाठी, वृंदावन , भानु प्रताप सिंह, बबलू सिंह एवं महेंद्र पाण्डेय सहित दर्जनों किसानों के अनुसार कई बार सिंचाई की समुचित व्यवस्था को लेकर तहसील प्रशासन से ले कर...