मुजफ्फरपुर, मार्च 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बेला रोड में शनिवार रात करीब ढाई बजे अचानक दर्जन भर कुत्तों ने पूर्व वार्ड पार्षद के पति राजा राम की बाइक को घेर लिया। अचानक सामने आए कुत्तों के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और वह तेजी में ही सड़क पर गिर गए। इस हादसे में राजा राम गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनका निजी तौर पर इलाज कराया गया। जख्मी राजा राम ने बताया कि रमजान के मौके पर रात तीन बजे से नगर निगम के सभी पंप हाउस से पानी सप्लाई शुरू करने का आदेश जारी हुआ था। ताकि, रोजेदार लोग अहले सुबह सेहरी कर सकें। इसी आदेश के तहत मिठनपुरा चौक स्थित नगर निगम के पंप हाउस को चालू करवाने के लिए बाइक से जा रहा था। बेला स्थिति मॉल के पास अचानक एक दर्जन से अधिक कुत्ते सामने आए और हमला कर दिया। कुत्तों के हमले में बाइक अनियंत्रत हो गई और वह चलती बाइक सम...