जौनपुर, जून 4 -- खुटहन। थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांव में दो महिलाओ सहित सात लोगों की पिटाई के मामले में पुलिस ने एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ एससीएसटी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। उदईपुर दीपी गांव में मंगलवार की शाम खेलते समय बच्चों में विवाद हो गया। जिसको लेकर आपस में मारपीट हो गई। घायल हिम्मत कुमार गौतम ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बच्चों के विवाद को लेकर गांव के मुकेश,विवेक, आनंद, दीपक, वंशबहादुर और गुलाब लाठी डंडा से उसे मारने लगे। बचाव करने आये अनुपम, संदीप,शिवम ,मालती और सरिता को भी पीटा। इसी तरह दौलतपुर पिलकिछा गांव में बीते 30 मई को बाजार स्थित एक दुकान पर अंडा खाने को लेकर सचिन गौतम और सुनील गुप्ता में कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि इसी मामले को लेकर उस दिन शाम को गांव के सुनील, अनिल, सुमित, रूपचन्द्र,सौरभ ...