पूर्णिया, सितम्बर 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्णिया में कार्यक्रम को लेकर शहर एवं इसके असापास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। जिले एवं इससे बाहर के दर्जन भर के आसपास आईपीएस एवं चार दर्जन डीएसपी रैंक के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी। पूर्णिया समेत पांच रेंजों के साथ पुलिस मुख्यालय से आए इन पदाधिकारियों की गतिविधि चुनापुर से लेकर शीशाबाड़ी तक बनी रही। चुनापुर से लेकर सभास्थल तक कुल 261 स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया था। शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी ग्राउंड में बने हैलीपैड की सुरक्षा के लिए 24 प्वाइंट पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल कड़े कमान थे। इसके अलावा सभास्थल एवं मार्गों में हाई रिज्यूलेशन सीसीटीवी कैमरे से लोगों की गतिविधि पर नजर रख...