शामली, अप्रैल 26 -- अल्पाईन कॉलेज प्रशासन परं आन्तरिक.परीक्षा में छात्र-छात्राओं को नहीं बैठने देने का आरोप लगा है। शुक्रवार को दर्जनो छात्र-छात्राओ ने कालेज के बाहर नारेबाजी करते हुए स्कूल प्रबंधन पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड का आरोप लगाया है। कड़ी धूप में घंटों तक छात्र-छात्राएं परीक्षा दिलाने के लिए गुहार लगाते रहे परन्तु उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। स्कूल प्रशासन ने अनुशासन का हवाला देते हुए देरी से आने पर परीक्षा दिलाने से साफ इंकार कर दिया। जलालाबाद के अल्पाईन कालेज में आन्तरिक परीक्षाये चल रही है। शुक्रवार को निर्धारित 10 बजे परीक्षा शुरू हुई । कृछ छात्र व छात्राये परीक्षा केन्द्र में पौने दस बजे नहीं पहुंचे कुछ विलम्ब से पहुंचे तो कालेज प्रशासन ने उन्हें परीक्षा में बैठाने से इंकार कर दिया। जिसके चलते 2 दर्जन से अधिक छात...