बलरामपुर, जनवरी 12 -- सादुल्लाह नगर, संवाददाता। विकास खंड रेहराबाजार की कई ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। रहमतपुर, मुबारकपुर, नथईपुर कुंवर, पिपरा ग्रिंट, कथरहा एवजपुर, जखौली, महुआ, जुवारा, भगवानपुर ग्रंट, विजयपुर ग्रंट, किशुनपुर ग्रंट, बूधीपुर, घोघरा, नव्वाकोल, बसावन बनकट, गोल्हीपुर, परसरामपुर सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों को पीने के साफ पानी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन गांवों में शुद्ध पेयजल का प्रमुख और कई स्थानों पर एकमात्र साधन इंडिया मार्क-2 हैंडपंप हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश लंबे समय से खराब पड़े हुए हैं। कई हैंडपंपों से पानी निकलता ही नहीं, जबकि कुछ से गंदा और दुर्गंधयुक्त पानी निकल रहा है, जो पीने योग्य नहीं है। ग्रामीण संकटा तिवारी, सेतु तिवारी, चंद्रभान तिवारी, रविकांत, इमरान,...