बांका, दिसम्बर 3 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालय आमजनों के लिए बेकार साबित हो रहा है। कहीं पानी तो कहीं इसकी साफ-सफाई के अभाव में यह इस्तेमाल के लायक नहीं रह गया है। जिसकी वजह से यह सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। करीब तीन वर्ष पूर्व बने प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा कार्यालय के पीछे बना सार्वजनिक शौचालय एवं यूरिनल वर्षों से बेकार पड़ा है। यह शौचालय पानी के अभाव के चलते आज तक आम जनों के काम में नहीं आया। नतीजतन लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए यह सामुदायिक शौचालय अपने निर्माण काल से ही गंदगी और दुर्गंध के भेंट चढ़ गया। इसके आसपास फैली गंदगी के चलते प्रखंड आने वाले लोग इसकी तरफ झांकने तक नहीं जाते। जिससे खासकर प्रखंड आने वाली महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता...