सहरसा, अप्रैल 29 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी पंचायतों में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत महादलित टोला में स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य प्रखंड व पंचायत मद से की गई थी। भुमिहीन महादलित परिवारों को एक जगह शौचालय व स्नानघर बनाकर स्वच्छता का संदेश देने के लिए सरकार द्वारा तीन लाख रुपए से अधिक की लागत से बनाई गई लगभग तीन दर्जन शौचालय भवन विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मिली भगत से भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है। तटबंध के भीतर नौला पंचायत हो अथवा सत्तौर पंचायत सहित तटबंध के बाहर बसे पंचायतों में महादलित बहुल गांवों में बनाई गई शौचालय निर्माण कार्य महज लुट की योजना बन कर रह गया है। तत्कालीन नवहट्टा पूर्वी पंचायत जो अभी नगर पंचायत नवहट्टा स्थित भटारही गांव, हनुमान नगर टोला, गंगापुर महादलित टोला में एक साथ तीन सामुदायिक स्वच्छता...