कानपुर, नवम्बर 8 -- तहसील क्षेत्र के बक्सहा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं हट पाए। इसको लेकर एक परिवार ने घर बिकाऊ का पोस्टर लगाकर रविवार को नाटक किया। ग्रामीणों ने प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए साजिश रचने की बात कही है। रसूलाबाद क्षेत्र के बक्सहा गांव में सरकारी जमीन पर हनुमंत वर्मा अवैध कब्जा कर गोबर कूड़ा डाल रहा है। गांव निवासी प्रमोद तिवारी ने सरकारी जमीन से कब्जा हटाने को समाधान दिवस में दर्जन भर से अधिक बार शिकायतें दर्ज कराईं। लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जमीन खाली कराने का प्रयास किया तो कब्जेदार ने महिलाओं संग झगड़ा कर दिया। विवाद होने पर राजस्व टीम मौके से वापस चली गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया। समाधान दिवस पर डीएम ने भी समस्या हल कराने के निर्देश एसडीएम रसूलाबाद को दिए। पिछले समाधान दिवस पर फिर शिकायत ...