बिहारशरीफ, नवम्बर 13 -- दर्जनों विद्यालयों में जान-जोखिम में डाल बच्चे कर रहे हैं पढ़ाई अधिकारी विद्यालय में हादसे के बाद ही दूसरे विद्यालय में करते हैं शिफ्ट प्राचार्य के अधिकतर आवेदन पर नहीं होती कार्रवाई, घट चुकी कई घटनाएं रहुई, अस्थावां, बिन्द समेत कई प्रखंड के कई विद्यालय का भवन जर्जर फोटो : नेजामबिगहा स्कूल : रहुई प्रखंड के नेजामबिगहा प्राथमिक विद्यालय का जर्जर भवन। बिन्द स्कूल : बिन्द प्रखंड के मदनचक प्राथमिक विद्यालय का जर्जर भवन। अस्थावां स्कूल : अस्थावां प्रखंड के मौलाना बिगहा प्राथमिक विद्यालय का भवन। राजगीर स्कूल : राजगीर बाजार मध्य विद्यालय का जर्जर छत। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। शिक्षा विभाग द्वारा दो साल के अंदर सैकड़ों विद्यालयों के जर्जर भवन की मरम्मत करायी गयी है। लेकिन, दर्जनों विद्यालयों के भवन अब भी जर्जर हैं। रहुई, ...