बांका, नवम्बर 3 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के सिउड़ी एवं सिझुआ गांव में पिछले दो दिनों से एक बंदर ने दर्जनों लोगों पर हमला कर उन्हें काट कर जख्मी कर दिया। कोल बुजुर्ग पंचायत के सिउड़ी एवं सिझुआ गांव के लोगों ने बताया कि दो दिनों से एक कटखने बंदर ने गांव में उत्पात मचा रखा है तथा गांव में घरों से निकलने वाले लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर देता है। ग्रामीण विकास तिवारी ने बताया कि उनका 15 वर्षीय पुत्र माधव कुमार अपने घर की छत पर खेल रहा था कि अचानक बंदर उनकी छत पर आ गया तथा उस पर हमला कर दिया जिसमें वह छत से गिरकर जख्मी हो गया। जबकि सिउड़ी गांव की रिमझिम कुमारी, विक्की ओझा, सिझुआ गांव के देवन मंडल समेत अनेक लोग उक्त कटखने बंदर के शिकार हो गए हैं। कुछ घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया जबकि कुछ घायलों का इलाज प्राइवेट ...