रामपुर, जुलाई 31 -- जिले में दर्जनों लोगों ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने सभी नव-सदस्यों का स्वागत करते हुए पार्टी की विचारधारा, नीतियों एवं जनकल्याण की प्राथमिकताओं से उन्हें अवगत कराया। जिलाध्यक्ष ने शाहिद हुसैन बतायाा कि उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्देशानुसार प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। रामपुर में बड़ी संख्या में नए सदस्य पार्टी से जुड़ रहे हैं। सदस्यता अभियान निरंतर तेजी से आगे बढ़ रहा है। सदस्यता लेने वालों में प्रभात कुमार भारद्वाज, प्रेमपाल, जगदीश सागर, विनोद कुमार यादव, आजाद, सुंदर सैनी, तारा चंद, कैलाश बाबू शामिल रहे। इस दौरान नगर अध्यक्ष नवाब खान, डॉ. अकील, मोहम्मद अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...