धनबाद, फरवरी 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता वर्ष 2003 के विज्ञापन के तहत बहाल दर्जनों शिक्षकों की पेंशन का रास्ता साफ हो गया। एनएसडीएल धनबाद के 20 कार्यरत, 15 सेवानिवृत्त समेत राज्य के लगभग 200 कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का अंशदान वापस कर दिया है। यह राशि उनके खाते में जमा हो गई है। मामले में झारोटेफ के प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि झारोटेफ के प्रयास से 2003 के विज्ञापन के तहत वैसे शिक्षक जिनकी नियुक्ति 2005 में एनपीएस के तहत हुई थी, उन्हें भी पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया गया था। सरकार से अपना अंशदान वापसी के लिए आवेदन दिया था। अब राशि वापस आ गई है। उन्होंने कहा कि पेंशन मिलने का रास्ता साफ हो गया। अब पेंशन की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे कई परिवारों को राहत मिल गई। ऐसे शिक्षक चार साल से रिटायर होकर चक्कर लगा रहे थे। उज्...