मधुबनी, अक्टूबर 7 -- मधुबनी, निज संवाददाता ।शहर में पिछले एक सप्ताह से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। दर्जनों मोहल्लों में एक से डेढ़ फीट तक पानी जमा है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। कई जगहों पर पानी सड़ने लगा है और दुर्गंध से माहौल असहनीय हो गया है। गदियानी बाजार, बीएन झा कॉलोनी, संतुनगर, मल्लाह टोला, सूरतगंज, आंबेडकर नगर, आदर्श नगर, भच्छी, रांटी और चकदह जैसे इलाकों में स्थिति बेहद खराब है। नालों की सफाई समय पर नहीं होने, निर्माण कार्य अधूरे रहने और नालों का परस्पर जुड़ाव नहीं होने के कारण पानी की निकासी बाधित है। इस वजह से सड़कों पर कीचड़ फैल गई है और लोगों के आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। ऐसे हालात में संक्रमण फैलने का लोगों को डर सता रहा है। त्योहार के मौसम में शहर की साफ-सफाई, रोशनी और यातायात व्यवस्था बनाए रखना ...