प्रयागराज, अप्रैल 28 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। झूंसी के कटका वार्ड-50 पुरानी जीटी रोड किनारे रहने वाले दर्जनों भवन स्वामियों को पीडब्ल्यूडी ने नोटिस जारी किया है। 15 दिन के भीतर कब्जा हटाने का निर्देश दिया है। नोटिस से भवन स्वामियों में हड़कंप है। लोगो ने जिलाधिकारी, महापौर, विधायक से गुहार लगाई है। अब मुख्यमंत्री से मिलने की तैयारी है। लोक निर्माण विभाग खंड 4 के द्वारा झूंसी के पुरानी जीटी रोड के उत्तरी तट पर रहने वाले 60 से 70 भवन स्वामियों को नोटिस दिया गया है। नोटिस में बताया गया है कि जिस जमीन पर आप लोग मकान बनाकर रह रहे हैं वह पीडब्ल्यूडी की जमीन है। उसे 15 दिनों के भीतर खाली कर अवैध कब्जा हटा लें। जिन्हें नोटिस मिला है उनमें शामिल सुरेश कुमार ने बताया कि हम लोगों की चार पीढ़ियां यहां रहती आई हैं। अब पीडब्ल्यूडी हमें बेघर करने पर ...