अयोध्या, सितम्बर 18 -- बीकापुर, संवाददाता। संपूर्ण समाधान दिवस में लम्बे समय से दर्जनों शिकायत किए जाने के बाद तहसील दिवस प्रभारी एसडीएम बीकापुर के निर्देश पर बुधवार को खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह अपनी टीम को साथ लेकर अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे के किनारे स्थित जलालपुर माफी तिराहे पर जल भराव के निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान दर्जनों लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं जांच अधिकारी को बताई। बीते आठ सिम्बर को संपूर्ण माधान दिवस में शिकायतकर्ता अरविन्द यादव एवं डीके पाण्डेय आदि ने तहसील दिवस प्रभारी रही एसडीएम श्रेया से शिकायत प्रार्थना पत्र दे ते हुए कहा दर्जन भर शिकायत तहसील दिवस में पीड़ित कर चुके हैं। इसके पूर्व शिकायत की जांच आख्या झूठी रिपोर्ट एनएचआई के सक्षम अधिकारी ने प्रेर्षित कर दी है। एसडीएम ने शिकायत को गंभीरता से ले...