रांची, जून 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। दर्जनों पत्राचार के बाद भी चार ट्रेनों का विस्तारीकरण रांची से मेसरा तक नहीं हो पाया है। इसमें कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर, बरकाकाना-सिद्धवार पैसेंजर, हटिया-सांकी पैसेंजर, पुरुलिया, तिरुनेलवेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस और रांची-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। इस संबंध में जोनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अरुण जोशी ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पत्र लिखकर अवगत कराया है। पत्र में कहा गया कि रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस का जयपुर तक विस्तार नहीं होने से लाखों की संख्या में राजस्थानी यात्रियों को सीधी रेल सेवा नहीं मिल पा रही है। दक्षिण-पूर्व रेलवे कोलकाता ने पहले और कई बार जयपुर में हुई टाइम टेबल कमेटी की बैठक में विस्तार को लेकर प्रस्ताव भेजा था, लेकिन नॉर्दन रेलवे से सहमति नहीं मिलने के क...