मधुबनी, फरवरी 26 -- जयनगर। 4: 40 बजे संध्या स्पेशल ट्रेन के प्लेटफार्म से प्रस्थान करते दर्जनों नेपाल के श्रद्धालुओं की अलग अलग टोली हांफते हुये प्लेटफार्म पर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने कहा दो मिनट के लिए ट्रेन छूट गयल हो...। सभी के चेहरे पर थकान के साथ मायुसी छा गयी। प्लेटफार्म पर लोगों से पूछा अब कब जयते हो ट्रेन..लोगो ने कहा अब शायद कल। सिरहा जिला के दिनेश, समरिया देवी, उषा देवी समेत टीम में दो दर्जन से अधिक महिला, पुरूष थे। जो बड़ी आस लिये महाशिवरात्रि के अमृतस्नान के लिए स्पेशल ट्रेन पकड़ने आये थे। इसीतरह अन्य टोली के श्रद्धालुओं का ट्रेन छूटने से हाल बेहाल था। वह सेनानी से छपरा पहुंचकर प्रयागराज जाने के जुगत लगा रहे थे। तो कई समियाना में आकर कल के लिए बैठ गये। शाम होते होते श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ समियाना में बढ़ रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...