भभुआ, अगस्त 31 -- पेज चार की खबर दर्जनों नलकूप बंद, किसानों को हो रही फसल की सिंचाई में परेशानी कैमूर के किसानों को सूखे की समस्या से निपटने के लिए नाबार्ड योजना से लगाए गए हैं नलकूप यांत्रिक, विद्युत दोष व विभाग की अनदेखी से महीनों से बंद पड़ा है नलकूप, नहीं मिला रहा पानी भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विभागीय अनदेखी के कारण कैमूर जिले में दर्जनों नलकूप काफी दिनों से बंद पड़ा है। नलकूप बंद रहने से किसानों को खरीफ फसल की सिंचाई में परेशानी हो रही है। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खरीफ व रबी सीजन में सूखे की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने नाबार्ड योजना के तहत जिले के विभिन्न गांवों में करोड़ों रुपए की लागत से नलकूप लगाया है। ताकि समय पर बारिश व नहर में पानी नहीं आने पर किसान नलकूप के माध्यम से फसल की सिंचाई कर सके। कृषि विभाग से...