हल्द्वानी, अक्टूबर 8 -- हल्द्वानी। त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य संरक्षा विभाग ने हल्द्वानी और रामनगर में एक दर्जन खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। टीम ने खुली मिठाई के 4, पैक्ड गुलाब जामुन, मावा, फूट जूस के एक-एक, सिंथेटिक फूड कलर समेत कुल 8 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। अभिहित अधिकारी अजब सिंह रावत ने कहा कि नियमित रूप से खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ने कहा कि कारोबारियों से प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...