चतरा, जनवरी 28 -- चतरा प्रतिनिधि जोरी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने जिले के डीसी को आवेदन देकर पुल निर्माण कार्य गलत स्थल पर कराये जाने की शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत काली मंदिर से करैलीबार जाने वाली पथ में निलाजन नदी पर पुल निर्माण का कार्य को ठेकेदार के द्वारा चयन स्थल को बदलते हुए जोरी खुर्द से ग्राम कुरसेल के ओर जाने वाली पथ पर मनमानी तरीके से अवैध रूप से कार्य किया जा रहा है। जिसे वैध एवं चयन स्थल पर ही निर्माण कराये जाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने 14 सितम्बर को काली मंदिर से करेलीबार जाने वाली पथ पर बनने वाली पुल का शिलान्यास भी किया, लेकिन अचानक दूसरे स्थल पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जो गलत है। क्योंकि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल विभाग से जो ई नि...