लखनऊ, दिसम्बर 26 -- मोहनलालगंज। मोहनलालगंज ओल्ड सब स्टेशन को आने वाली 33 केवी लाइन में खराबी के चलते चार घंटे से अधिक बिजली गुल रही। जिससे दर्जनों गांवों में शुक्रवार की सुबह बिजली गुल रही। सुबह लगभग आठ बजे खुजेहटा से मोहनलालगंज के पुराने उपकेन्द्र आने वाली 33 हजार केवी लाइन में खराबी के चलते बिजली गुल हो गई। जिससे मोहनलालगंज के गौरा, फत्तेखेड़ा, कनकहा, सिसेंडी, धनुवासांड, गनियार सहित दर्जनों गांव की बिजली गुल हो गई, जो लगभग 12 बजे दुरुस्त हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...