गौरीगंज, मई 18 -- अमेठी। संवाददाता तहसील क्षेत्र अमेठी के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोग खारा पानी पीने को मजबूर हैं। इसके साथ ही दैनिक काम भी उसी पानी से करते हैं। जिसके चलते लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जलजीवन मिशन भी लोगों को मीठा पानी उपलब्ध कराने में सफल नहीं हो रहा है। हर घर जल योजना के तहत कई गांवों में पानी की टंकियों का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका है। हालांकि जलनिगम विभाग 80 प्रतिशत गांवों में शुद्ध पानी की सप्लाई का दावा कर रहा है। अमेठी ब्लाक के जंगल रामनगर के पूरे मुराई, रणवीर नगर, पूरे प्रेम, भूसूपार, मिस्त्री का पुरवा, पूरे पंडित ओझा का पुरवा, हीरा सोनारी के साथ ही संग्रामपुर विकासखंड में करनाईपुर ग्राम पंचायत के छोटी तथा बड़ी बबुरी, ठेंगहा गांव के कोलवा, रानीपुर तथा भेंटुआ विकासखंड के आधा दर्जन गांवों में लोग खार...