बिहारशरीफ, जुलाई 26 -- दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क जर्जर, ग्रामीणों में आक्रोश पुरानी पइन पर बिना नाली के बना दी सड़क, अब सड़क पर बह रहा गांव का पानी ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी, बोले- जल्द मरम्मत नहीं हुई तो करेंगे प्रदर्शन फोटो: घोसरावां रोड : घोसरावां की जर्जर सड़क, जो गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। पावापुरी, निज संवाददाता। घोसरावां से दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। सड़क पर इतने गहरे गड्ढे हो चुके हैं कि पैदल चलना भी दूभर है। वाहनों के लिए यह सफर किसी खतरे से खाली नहीं। सबसे बड़ी समस्या यह है कि गांव का गंदा पानी भी सड़क पर ही बह रहा है। जिससे हालात और भी बदतर हो गए हैं। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की इस अनदेखी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या की असली ज...