सिमडेगा, नवम्बर 21 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में ठंड बढ़ते ही गरीबों की परेशानी बढ़ गई है। इसको देखते हुए पूर्व उपमुखिया सह समाजसेवी दीपक लकड़ा ने दर्जनों जरूरतमंदों के बीच घुमघुम कर कंबल का वितरण किया। कंबल मिलने पर ग्रामीणों ने भी राहत महसूस की। दीपक लकड़ा ने कहा कि समाज के हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाना मेरी जिम्मेदारी है। ठंड में कोई भी व्यक्ति कष्ट न झेले, इसलिए आगे भी यह सेवा-पहल लगातार जारी रहेगी। ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए दीपक लकड़ा को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी यह पहल समाज में सकारात्मक संदेश देती है और जरूरतमंद परिवारों को वास्तविक सहायता प्रदान करती है। दीपक लकड़ा ने बताया कि उनके द्वारा आगे भी गरीबों के बीच कंबल बांटने का सिलसिला जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...