भदोही, जून 14 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में अपराधी बेखौफ हैं, उन्हें पुलिस का डर बिल्कुल नहीं है। जिसकी बानगी एक बार फिर गुरुवार की रात को देखने को मिली। भदोही-मिर्जापुर मार्ग स्थित माधोसिंह रेलवे फाटक पर करीब 45 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने चालक को पीट दिया। इससे जाम लग गया। बताया जाता है कि मिर्जापुर से औराई की ओर गुरुवार की रात को जा रहे ट्रेलर चालक ने ट्रक में धक्का मार दिया। इसके कुछ ही देर बाद बड़ी संख्या में लोग पहुंचे गए। इस दौरान माधोसिंह फाटक के उत्तरी और ट्रेलर को रोक लिया। जहां पर ड्राइवर की जमकर पिटाई की और अपने साथ टेलर की चाबी लेकर भाग गए। इसके कारण भदोही-मिर्जापुर मार्ग पर साढ़े नौ बजे से लेकर 12 बजे रात तक जाम की नौबत रही। घटना की जानकारी से आला अफसरों को दिया गया। उसके बाद रेलवे एवं थाने की पुलिस पहुंची। आरपीएफ...