सोनभद्र, मई 12 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा से रेनुकूट के बीच नेशनल हाइवे -39 पर मकरा के निकट रविवार को भीषण जाम में फंस दर्जनों यात्रियों की फ्लाइट और ट्रेन छूट गई। एम्बुलेंस में मरीज जिंदगी-मौत के बीच जूझते रहे। इन से भी बुरा हाल परिवहन निगम की बसों में चिलचिलाती धूप में घंटों फंसे रहे यात्रियों का था जो भूख और पानी से बिलबिला रहे थे। ओवर लोड राख लाद कर जा रहे ट्रक और हाइवा का मकरा और वनदेवी मंदिर पहाड़ी पर पलट जाने को बताया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पिपरी पुलिस पिपरी से लेकर मकरा तक लगभग दस किलोमीटर लगे जाम को हटाने में जुटी लेकिन पर्याप्त संसाधन और पुलिस बल की कमी के कारण जाम ने भीषण रूप ले लिया। लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद किसी प्रकार क्रेन और हाइ्रड्रा को इंतजाम किया गया। राख हटा कर पलटे ट्रेलर को हाइवे से हटाने की कोशिशे...