समस्तीपुर, अगस्त 14 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत सब्जी उत्पादक किसानों ने बड़ी मेहनत कर ऊंची कीमत पर गोबी का पौधा खरीद कर खेत में रोपाई की थी। वहीं अपने खेतों में उर्वरक भी दिया था। जुलाई माह में हुई बारिश के कारण किसानों के खेतों में लगे गोबी के पौधे गल कर सूख गये। मिर्जापुर के किसान मुकेश कुमार सहनी उर्फ मुखिया सहनी, राजकुमार सहनी, कल्याणपुर के संजय महतो एवं संतोष महतो व लदौरा के राजकिशोर सिंह सहित अन्य गोबी उत्पादक किसानों ने बताया कि काफी मेहनत कर सब्जी की खेती की थी। लेकिन बारिश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। करीब 50 एकड़ से अधिक खेतों में लगी गोबी की फसल बर्बाद हो गयी। लाखों का नुकसान होने से किसानों में काफी मायूसी है। उधर, बीएओ अशोक कुमार ने बताया की कृषि विभाग की ओर से अभी तक सब्जी उत्पादक किसानों के लिये कोई दिशा निर्देश नहीं ...