बदायूं, अगस्त 6 -- प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर अवैध बिल्डिंग बनाने का खेल बड़े स्तर पर चल रहा है। इसमें बीघा में जमीन खरीदकर गज में बेचते हैं और बिना नक्शा और 143 की कार्रवाई के आबादी बसाई जा रही है। अब तक दर्जनों लॉन व स्कूल, होटल, वाटर पार्क आदि बिल्डिंग बनकर तैयार हैं जो व्यवसाय कर रही हैं मगर प्रशासन को टैक्स नहीं दे रही हैं। ऐसी बिल्डिंग स्वामियों को नोटिस दे दिया है। अगले सप्ताह से बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की जायेगी। विनियमित क्षेत्र विभाग से नियत प्राधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल ने नोटिस जारी कराया है। शहर के उझानी रोड़, नौशेरा, शेखूपुर मार्ग, बदायूं बाईपास, बरेली रोड़, छोटे-बड़े सरकार के पीछे, मीराजी चौकी के पीछे, दातागंज रोड़, आंवला रोड़, अलापुर और ककराला मार्ग पर अवैध प्लाटिंग व बिल्डिंग स्वामियों को नोटिस जारी...