मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में दर्जनभर से अधिक अतिथि शिक्षकों का तबादला दूसरे कॉलेजों में कर दिया गया है। नवीकरण के साथ उनका तबादला किया गया है। कुछ शिक्षकों का नवीकरण नहीं किया गया है। विवि प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। जिनका नवीकरण नहीं हुआ है, ऐसे शिक्षकों ने विवि में आवेदन दिया है। बीआरएबीयू में 375 शिक्षकों का नवीकरण किया गया है। उधर, अतिथि शिक्षकों ने इस तबादले के विरोध में रजिस्ट्रार को आवेदन दिया है और तबादला वापस करने की मांग की है। अतिथि शिक्षकों ने बताया कि जब अतिथि शिक्षकों के नवीकरण की प्रक्रिया चल रही थी, उस समय भी कई शिक्षकों ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए तबादला नहीं करने की गुहार लगाई थी। विवि प्रशासन ने अतिथि शिक्षकों के स्वास्थ्य कारणों को नहीं माना और ...