प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- साधन सहकारी समितियों पर खाद वितरण की हकीकत खंगालने निकले डीडीओ केएन पांडेय को दर्जनभर समितियों के सचिव बिना सूचना गायब मिले। यही नहीं कई समितियों पर ई-पॉश मशीन और उपलब्ध स्टॉक में अंतर मिला। बावजूद इसके उन्होंने सचिवों को सुधार की चेतावनी देकर रिपोर्ट सीडीओ को भेज दी। गुरुवार को खाद वितरण की जानकारी करने निकलीं सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा को साधन सहकारी समिति पर अनियमितता मिली थी। इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को डीडीओ को साधन सहकारी समितियों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया था। डीडीओ ने विकास खंड संडवा चंद्रिका की नौ समितियों रामनगर भोजपुर, धरौली, भदोही, गोगरी, शुकुलपुर, कल्याणपुर, बरिस्ता, अंतू एवं पूरबगांव का निरीक्षण किया। इस दौरान शुकुलपुर, कल्याणपुर, बरिस्ता, अंतू एवं धरौली समितियां खुली पाई गईं। शुकुलपुर समित...