मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश से शहर के कई इलाके में जलजमाव की स्थिति गंभीर हो गई है। दर्जनभर मोहल्लों की सड़कें जलमग्न हैं। पहले से डूबी सड़कों पर जलजमाव का दायरा लगातार बढ़ रहा है। शास्त्रीनगर, बाबन बिगहा समेत कई इलाकों में नाला के अभाव में पानी की निकासी नहीं होने से नारकीय स्थिति है। गलियों से लेकर मुख्य सड़क तक जलजमाव की समस्या है। घरों के सामने पानी लगे रहने से महिलाओं और बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। वार्ड दो के झिटकहियां मोहल्ले की मुख्य सड़क पर एक फीट तक पानी लगा है। वहां पानी निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। कमोबेश यही स्थिति रामबाग चौड़ी इलाके में भी है। दादर पेठिया रोड में जमा पानी आसपास की गलियों तक फैल रहा है। इससे दादर बाजार में कारोबार पर असर पड़ रहा है।...