चंदौली, अगस्त 21 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया के घुरहूपुर गांव के समीप बिहार बॉर्डर पर बीते बुधवार की रात में मवेशियों से भरे पशु तस्करों की दो वाहन खेत के गीली मिट्टी में फंस गई। इसके बाद तस्करों ने वाहनों को गड्ढे से निकालने का काफी प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों के पहुंचने पर तस्कर भाग निकले। इसकी जानकारी होने पर पुलिस मवेशियों से भरी पिकअप वाहनों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। चकिया तथा इलिया से आए दिन मवेशियों को बिहार में प्रवेश दिलाने के लिए विभिन्न रास्तों से तस्कर ले जाते हैं। इसी क्रम में बीते बुधवार की देर रात तस्कर दो पिकअप वाहनों में दर्जनभर मवेशियों को लादकर खरौझा गांव के रास्ते से होते हुए घुरहूपुर से बिहार जा रहे थे। इसी दौरान बिहार बॉर्डर पर घुरहूपुर गांव के समीप कच्चे मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन गीली मि...