सहरसा, दिसम्बर 12 -- सौरबाजार। प्रखंड मोड़ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने वाले सड़क मार्ग पर करीब एक दर्जन ब्रेकर्स होने से लोगों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहनों से चलना जहां मुश्किल हो जाता है, वहीं सबसे अधिक दिक्कत अस्पताल जाने वाले मरीजों को उठानी पड़ती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाज के लिए पहले से ही बीमार मरीजों की हालत इन ऊबड़-खाबड़ ब्रेकर्स के कारण और बिगड़ जाती है। ग्रामीणों ने तत्काल समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...