सहारनपुर, नवम्बर 20 -- गुरुवार को जिला कार्यालय पर राव मोहसिन अपने दर्जनभर साथियों के साथ लोकदल छोड़कर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन में शामिल हो गए। साथ ही उन्होंने जिला पंचायत लड़ने की भी घोषणा की। लोकदल छोड़ने वाले राव मोहसिन ने कहा कि मुजफ्फराबाद के सभी जिपं के छह वार्ड जीतकर एआइएमआइएम की झोली में डालेंगे। महानगर सचिव मुस्तुफा मलिक ने नए साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी मिशन को मजबूती देने के लिए सभी मिलकर मेहनत करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों ने आने वाले पंचायत चुनाव में पूरी तैयारियों के साथ पार्टी को जिताने का आह्वान किया है। इस दौरान राव इकराम, राव अहसान, जालीस खां, फारूख प्रधान, जान मोहम्मद, तनवीर, अय्यूब, अकरम, मो. इस्तेकार, अखलाक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...