प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। एआरटीओ प्रवर्तन दिलीप कुमार गुप्ता और पीटीओ विक्रांत सिंह ने शुक्रवार को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अलग अलग स्थानों पर चेकिंग की। प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग और कुंडा इलाके में चेकिंग के दौरान दर्जनभर ओवरलोड ट्रकों को सीज कर पुलिस की सुपुर्दगी में दी गई। इसके अलावा ओवरलोड ट्रकों से कुल 3.50 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया। एआरटीओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...