मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- -10 से 12 नवंबर तक बुडको द्वारा पोल शिफ्टिंग कार्य को लेकर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक शटडाउन मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : शहरी क्षेत्र में रविवार सुबह करीब दर्जनभर इलाकों में तीन घंटे तक बिजली गुल रही। कई इलाकों में कल भी बिजली गुल रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि उन इलाकों में 10 से 12 नवंबर तक लगातार बिजली की आपूर्ति बाधित रखनी पड़ेगी। उपभोक्ता इसकी पूर्व तैयारी कर लें इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। बिजली विभाग के शहरी क्षेत्र-1 के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार के अनुसार, ऊर्जानगर पीएसएस से रविवार सुबह सुबह 09:00 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इस कारण रामदयालु, सिद्धार्थपूरम, अघोरिया बाजार, ओरियंट क्लब, शेरपुर, आरडीएस कॉलेज, आमगोला रोड, गनीपुर, केंद्रीय विद्यालय, कलमबाग रोड एवं अन्य इलाके प्रभावित हु...