सीवान, नवम्बर 2 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में चक्रवाती तूफान मोंथा से तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण शनिवार को सुबह दरौली - मैरवा मुख्य मार्ग में बिजली के खंभे को तोड़ते हुए एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया। इस कारण, बिजली सप्लाई और आवागमन प्रभावित हो गया। अचानक हुई इस घटना से मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जबकि, सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। गनीमत रही की कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं पेड़ गिरने से बिजली का पोल के साथ तार को भी काफी नुकसान हुआ है। दरौली के जेई धर्मेन्द्र कुमार ने बताया की 33 हजार लाईन ब्रेक हो गया है। साथ ही भी ब्रेकेट, टौप ब्रेकेट और एसलेटर भी काफी नुकसान हुआ है। जल्द ही बिजली बहाल किया जाएगा। जबकि सूचना मिलने पर सीओ विद्या भूषण भारती ने घटना स्थल पहुच कर सामाजिक कार्यकर्ता अली ...