सीवान, मार्च 22 -- गुठनी, एक संवाददाता। लोकसभा चुनाव के घोषणा के बाद स्थानीय प्रशासन जहां मतदान और मतदाताओं के लिए लगातार काम कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दरौली विधानसभा के तीन ब्लॉक आंदर, गुठनी और दरौली में कुल 325513 मतदाता लोकसभा में मतदान करेंगे। इन तीनों ब्लॉक में मतदाताओं के लिए 323 बूथों का चयन किया गया है। जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग आसानी से कर सकेंगे। दरौली बीडीओ अभिषेक चंदन ने बताया कि 3059 युवा मतदाता जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है। वह पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वही प्रखंड के 130 बूथों का भौतिक सत्यापन की सूची जिला प्रशासन को भी सौंप दी गई है।3284 मतदाता 85 साल की उम्र के करेंगे मतदान लोकसभा चुनावों में दरौली विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिलचस्प आंकड़े मिले हैं। जिनमे 3284 वैसे मतदाता है। जिनकी उम्र 8...