सीवान, अक्टूबर 10 -- दरौली, एक संवाददाता। दरौली विधानसभा के एआरओ सह बीडीओ शिखा दीप्ति ने बताया कि नामांकन के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र का निरीक्षण कर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील को सूचीबद्ध कर लिया गया है। दरौली प्रखण्ड में 18 सेक्टर में बंटा गया है। वहीं प्रखण्ड में 71 संवेदनशील व 71 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए है। उधर इसके साथ ही मतदान केंद्र के मैपिंग भी किया जा रहा है। संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के वैसे मतदाता को भी पुलिस पदाधिकारी चिह्नित करने में जुटे हैं, जिनके द्वारा मतदान को प्रभावित किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...