सीवान, अक्टूबर 16 -- दरौली,एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दिया है। इस दौरान प्रखण्ड क्षेत्र में एक पिंक, एक यूथ व एक दिव्यांग मतदान केंद्र चिन्हित किया है। इन मतदान केन्द्रों पर महिला, युवा एवं दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोन खुर्द दायां भाग मतदान केंद्र संख्या 211 को पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र बनाया गया हैं। जिसमें खासकर वैसे मतदाता जो मुखबधिर या अंधापन के शिकार हैं। उन्हें ब्रेल लिपि वाले पर्ची के सहारे पहचान कर मताधिकार का प्रयोग करने में मदद करें। आने वाले मतदाताओं के साथ अच्छा व्यवहार रखना है। कौन मतदाता दिव्यांगता है, कैसे समझाएं कि वह अपना मत दे, किसी को कोई परेशानी न हो एवं आसानी से वोट दें सके।इस मतदान केंद्र पर व्हील च...