सीवान, अक्टूबर 9 -- दरौली, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भिटौली से पुलिस ने मंगलवार की देर रात कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने बताया कि गत रात गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के भिटौली में शिवसागर यादव उर्फ साधु यादव के घर अवैध हथियार रखा है। आनन फानन में पुलिस टीम के साथ भिटौली पहुंच छापेमारी कर घर की तलासी ली गई। जहां से एक पिस्टल व 19 राउंड गोली के साथ शिवसागर यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक के ऊपर दरौली थाना में कांड संख्या257/18 पहले से दर्ज है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...