सीवान, नवम्बर 6 -- गुठनी/दरौली, एक संवाददाता। दरौली और गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित सरयू नदी में बुधवार की सुबह से ही कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान और दान किया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालु मंगलवार की दोपहर से ही मेला क्षेत्र और आसपास के गांव में इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। हालांकि, शरद हवाएं और ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में किसी तरह की कमी नहीं देखी गई। दरौली के पंचमदिरा घाट और ग्यासपुर स्थित घाट पर श्रद्धालु बुधवार की सुबह 4:00 बजे से ही स्नान शुरू कर दिए। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना, दान पुण्य और कथा का भी आयोजन किया गया। तो कई महिला श्रद्धालुओं द्वारा सरयू नदी किनारे कोसी भी भरा गया। दरौली थानाअध्यक्ष अविनाश कुमार झा का कहना था कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला मुख्यालय से व...