सीवान, सितम्बर 22 -- गुठनी, एक संवाददाता। अमावस्या के अवसर पर रविवार को गुठनी और दरौली प्रखंड क्षेत्र के सरयू नदी घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु शनिवार की दोपहर से ही मेला क्षेत्र और आसपास के गांवों में जुटने लगे थे। रविवार की भोर चार बजे से ही ग्यासपुर, पंचमंदिरा और केवटलिया स्थित घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने वालों की लंबी कतारें लग गईं। पवित्र स्नान के साथ श्रद्धालुओं ने घाटों पर पूजा-अर्चना, दान-पुण्य और कथा आयोजन किए। कई परिवारों ने नदी किनारे हवन व धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न कराए। स्थानीय पुरोहितों ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ तर्पण व पूजा कराई। पूरा वातावरण 'हर-हर महादेव और 'जय सरयू मइया के जयघोष से गूंजता रहा। सुरक्षा और व्यवस्था पर रहा जोर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। दरौली था...