सीवान, फरवरी 16 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली और गुठनी के दियारा इलाकों में होने वाले मौसमी फलों की खेती पर इस साल ग्रहण लग गया है। इसका मुख्य कारण सरयू नदी में तेजी से हो रहे बे मौसम कटाव का होना है। जबकि सरयू नदी द्वारा किए गए कटाव में कृषि योग्य भूमि जहां जलमग्न हो गई है। वहीं खेती वाली मिट्टी पूरी तरह रेत में तब्दील हो गई है। तरबूज, खरबूज, ककड़ी, शकरकंदी, परवल, खीरा, धनिया की खेती करना नामुमकिन है। किसानों का कहना है कि लगातार हो रहे कटाव से ग्रामीण इलाकों के समीप तेजी से खतरा बढ़ रहा है। जबकि नदी किनारे होने वाले मौसमी फलों और रवि फसल तथा खरीफ फसल पर भी खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों से भी कटाव रोकने के लिए मदद की गुहार लगाई है। जल संसाधन विभाग के जेई मदन मोहन का कहना है कि इस तरह के...