सीवान, मार्च 6 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली थाना क्षेत्र के बलहुं गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की प्राध्यापिका से पांच लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़िता अंजू कुमारी ने अपने लिखित शिकायत में बताया कि वे राजकीय मध्य विद्यालय में,2014 से पठन पाठन के लिए कार्यरत हैं। लेकिन एमडीएम बनाने को लेकर स्कूल में ही कार्यरत दो शिक्षकों द्वारा अराजक तत्वों के साथ मिलकर रंगदारी की मांग की गई है। उन्होंने गांव के ही एक अन्य को आरोपित किया है। कहा है कि इनके द्वारा मुझसे मौखिक रूप से रंगदारी मांगी जाती है। और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। इससे पठन पाठन में मानसिक रूप से काफी तनाव में रहती हैं। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच - पड़ताल में जुटी हुई है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शिक्षिका द्वार...