सीवान, फरवरी 28 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली विधानसभा में वोटर लिस्ट के सत्यापन में 1500 ऐसे मतदाता चिन्हित किए गए हैं। जिनकी उम्र 90 वर्ष से अधिक पाई गई है। वहीं करीब 2160 मतदाताओं का वोटर लिस्ट से नाम कटना तय है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी बीएलओ के साथ बैठक कर इसका अपडेट ले रहे हैं। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 90 वर्ष से अधिक मतदाताओं का जांच 5 फरवरी से डोर टू डोर किया जा रहा है। सत्यापन के दौरान अगर किसी के जन्म तिथि में कोई त्रुटि या दिक्कत पाई जाती है। तो बीएलओ द्वारा ऐप के माध्यम से उसे सुधार कर अपलोड किया जा रहा है। वहीं 90 वर्ष से अधिक के मतदाताओं का ऐप के माध्यम से फोटो अपलोड करते हुए उनका वोटर आईडी भी अपलोड किया जा रहा है। बीडीओ डॉ संजय कुमार...